The record of cold is breaking every day in Delhi. It is freezing cold these days in Delhi and the whole of North India. The temperature in Delhi and North India is also going below 04 degrees. For the second consecutive day in the capital Delhi, the minimum temperature dropped by 4 degrees Celsius above normal on Tuesday. According to the Meteorological Department, the sky will remain cloudy today i.e. on Wednesday. There will be light fog in the morning. The maximum temperature is expected to be 23 degree Celsius and the minimum temperature is 5 degree Celsius.
दिल्ली (Delhi) में रोज़ ठंड का रिकॉर्ड टूट रहा है। दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है. दिल्ली और उत्तर भारत में तापमान 04 डिग्री के नीचे भी जा रहा है. राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान (minimum temperature )सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक आज यानि कि बुधवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे। सुबह में हल्का कोहरा होगा। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
#WeatherUpdate #Delhi #NCR
Weather Update Delhi-NCR, weather update, Delhi weather, winter in delhi, weather report, weather update, delhi air pollution, delhi pollution, Delhi Air Pollution, weather forecast delhi, coldest day in delhi, दिल्ली प्रदूषण, दिल्ली में ठंड का मौसम, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग,दिल्ली का मौसम, दिल्ली में बढ़ी ठंड, दिल्ली की सर्दी, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़